Google AdSense क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाते हैं?

Google AdSense क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं? Google AdSense kya hai, isse kaise pasie kamate hai, google adsense kis tartha se kam karta hai, google asense kitna paisa deta hai, Google AdSense कैसे काम करता हैं?
Google Adsense क्या है? ये गूगल में सबसे ज्यादा सर्च होने वाली सवाल में से एक है अगर आप कभी भी 'ऑनलाइन से पैसे कैसे कमाते है?' इसके बारे में कही पे देखा है तो आपको ये नाम भी देखने को मिला होगा, क्योंकि गूगल की 95% से भी ज्यादा इनकम ऐडसेंस द्वारा आते हैं यह तो आप सब जानते होंगे कि Google दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है अगर अभी तक आपको नहीं पता की लोग Google AdSense से पैसे कैसे कमाते हैं? तो इस लेख को पड़ने के बाद आपको पूरी जानकारी के साथ पता चल जायेगा की Google AdSense किस तरह से काम करते हैं? 
Google AdSense kya hai, isse kaise pasie kamate hai, google adsense kis tartha se kam karta ha
गूगल लगभग सब कमाई advertisement द्वारा ही करते हैं, जैसे कि आप सबको पता होगा Google दुनिया की सबसे बड़ा सर्च इंजन है और YouTube दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है लेकिन YouTube भी गूगल का ही प्रोडक्ट है क्या आपको अंदाजा है Google एक दिन में कितना पैसा कमाता है? 2019 के रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ एडवरटाइजमेंट से Google एक दिन में $121 million डॉलर कमाता है, जो कि 911 करोड़ 13 लाख रुपया होता है. तो चलिए अब details में जानते हैं

Google AdSense क्या है?

'गूगल ऐडसेंस' नाम से आपको पता चल गया होगा, यह Google का ही प्रोडक्ट है, AdSense नाम से ही अंदाजा हो जाता है कि यह ads का ही कारोबार करते हैं यानी कि AdSense एक advertisement program है, आप इसे Ad Platform भी कह सकते हैं, Google Adsense दुनिया की सबसे बड़ा ad network है, और सबसे trustable भी है क्यूंकि Google के पास दुनिया में सबसे ज्यादा कस्टमर है

Google AdSense के जरिये आप अपनी Blog या Website या फिर YouTube Channel पर ads लगा सकते हैं और बदले में आपको पैसा मिलेगा, काफी Bloggers (80%), YouTubers (100%) अपनी ब्लॉग या यूट्यूब पर गूगल एडसेंस की ads लगाके millions में कमा रहे हैं क्या आप भी Google AdSense से पैसा कमाना चाहते है?

गूगल ऐडसेंस की ads उस Site, या YouTube पे दिखते हैं, जहां पर लोग विजिट करते हैं और अपना टाइम स्पेंड करते हैं, क्योंकि गूगल प्रमोशन करते हैं और बदले में पैसा लेते हैं, और गूगल अपनी ऑडियंस की ध्यान प्रमोशन से ज्यादा रखते हैं और इसलिए Google इतने कम समय में इतना ज़्यादा फेमस हुआ है

आप जब किसी भी website या blog पर visit करते हैं तो अक्सर आपको वहां पर ads देखने को मिलता हैं और वह ads कई फॉर्मेट में देखने को मिलता है जैसे की Video ads,Image ads, link ads, etc. ठीक इसी तरह आप जब YouTube वीडियो देखते हैं तो वहां पर भी आपको video ads या फिर banner ads देखने को मिलता है

यूट्यूब पर आपको जितने भी ads देखने को मिलता है, उन सब ads गूगल ऐडसेंस द्वारा ही दिखाया जाता हैं और वो ads की पैसा उस वीडियो के owner को मिलता है दुनिया की जितने भी साइट में एड्स देखने को मिलता है, उनमें से 80% साइट पर Goolge AdSense का ही ads होता है, क्योंकि गूगल ऐडसेंस की ads दिखाने से सबसे ज्यादा पैसा मिलता है

Google AdSense कैसे काम करता हैं?

क्या आप एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर है? या फिर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं?, तो आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए कि गूगल ऐडसेंस किस तरह से काम करते हैं? अद्सेंसे में कोई रॉकेट साइंस नहीं है, इसे हर कोई आसानी से ऑपरेट कर सकता है

और अपनी मनपसंद ऐड अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर लगा सकता है, या फिर अगर आप चाहे तो auto ads भी enable कर सकते हैं जिससे गूगल की AI (आर्टिफिशियल इंटेलिगेंट्स) आपकी वेबसाइट पर ऑटोमेटिक ads show करेगा यूजर्स के अटेंशन के हिसाब 

AdSense अपने कस्टमर को उसकी इंटरेस्ट के हिसाब से भी ads show करता है, तभी अपने care किया होगा की मन लीजिये अभी आप एक मोबाइल के बारे में research किया और बाद में आप किसी साइट पे जाके न्यूज़ देख रहे है तो वहा पर आपको mobile की ही एड्स देखने को मिलेगा

AdSense एक ऐसा advertisement company है जो कभी भी visitors देखकर अप्रूवल नहीं देता, कितना भी कम ट्रैफिक क्यों ना आ रहे हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन आपको बस थोड़ा AdSense की policy फॉलो करना होगा और फिर आपको एडसेंस की अप्रूवल मिल जाएगा

जब आपको लगता है कि आपकी साइट या फिर आपकी युटुब चैनल अब ऐडसेंस के लिए तैयार है तो आपको बस सिंपली www.google.com/adsense पे जाना होगा और sign up करके apply करना होगा, जब आपको ऐडसेंस की अप्रूवल मिल जाएगा तब आपकी site पर या फिर youtube पर ads आने लगेगी, तब उससे आपकी earning स्टार्ट हो जाएगी. लेकिन एक successful blogger बनने का hidden secret आपको जानना होगा, तभी आप ब्लॉग्गिंग की field में कमाल कर सकते हो।

Google AdSense कितना पैसा देते हैं?

अगर आपको Google AdSense की approval मिल भी जाता है, फिर भी आप अच्छा खासा इनकम नहीं कर सकते हैं जब तक कि आपकी साइट या युटुब पर विजिटर्स नहीं आएंगे। जितना विजिटर आएंगे उतना ही पैसा आपको इनकम होगा। वैसे तो और भी बहुत ऐड नेटवर्क है मार्केट में लेकिन गूगल ऐडसेंस सबसे ज्यादा CPC देते हैं अपनी पब्लिशर को (जिसकी साइट पर ads show होता है उसे पब्लिशर कहते हैं)

Google ऐडसेंस के द्वारा जितने भी ऐड आपकी साइट पर तो होगा और क्लिक होगा उसकी हिसाब से गूगल अपनी publisher को 68% pay करते हैं और 32% खुद रख लेते हैं। अच्छी बात यह है कि यहां पर आपको impression और CPC दोनों की rate अच्छा खासा मिलता है।

Impression= इंप्रेशन का मतलब होता है कि आपकी साइट पर कितनी बार ads show हुआ है, इंप्रेशन की हिसाब से भी पैसा मिलता है, आप मान सकते हैं की 1000 impression पर $1 देता है।

CPC (Cost Per Click)= CPC का मतलब है आपकी site में ads पर कितनी बार click हुआ है, उस हिसाब से पैसा मिलता है, जितना valid click होगा उतना ही पैसा मिलेगा. नॉर्मली CPC 0.04 से 0.02 के भीतर मिलता है।

जितना value वाला ads आपकी साइट पर show होगा, उतना ही ज्यादा पैसा हर impression पे और click पे मिलेगा। site बना लिया और adsense का approval भी ले लिया तो अपने आप लाखो में पैसा नहीं आएगा। उसके लिए आपको मेहनत करना होगा और आपकी मेहनत से जब आपकी साइट पर ज़्यादा से ज़्यादा visitors आएगा, तब आपकी इनकम लाखो जरूर होगा।

इस लेख में, मैं आपको Google AdSense क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाते हैं? इसके बारे में समझाया हु। मुझे उम्मीद है की आपको ये लेख पसंद आया होगा। अगर ये लेख आपके लिए हेल्प फुल है, तो प्लीज इसे अपनी दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है।