एक सफल ब्लॉगर बनने का Hidden तरीका? 2020 [BEST] Method in Hindi

एक सफल ब्लॉगर बनने का Hidden तरीका? - 2020 [BEST] Method, how to be a successful blogger in Hindi, ek successful blogger banne ka hidden tarika, ek safal blogger banne ka hidden tarika
दोस्तों, आज हम बात करेंगे एक बहुत ही इंपॉर्टेंट टॉपिक्स के बारे में, जो हम सभी ब्लॉगर को जानना जरूरी है, या फिर आप सोच रहे हैं कि मैं एक ब्लॉग शुरू करूंगा तो प्लीज आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िएगा

आज मैं आपको एक सफल ब्लॉगर बनने का Hidden तरीका बताऊंगा जिससे आप सफल ब्लॉगर बन सकते हो, अगर आप इन मेथड्स को फॉलो करोगे तो आप अच्छा खासा पैसा बना सकते हो एक ब्लॉग से और यह बात का मैं आपको गारंटी देता हु


By: Aayan
ek-safal-blogger-banne-ka-hidden-tarika-
Blogger



क्या आप सच में एक सफल  ब्लॉगर बनना चाहते हो? खुद से सवाल करो

इंट्रोडक्शन

हर दिन 18 लाख से ज्यादा ब्लॉग पोस्ट इंटरनेट पर पब्लिश होता है, उनमें से 91% परसेंट आर्टिकल्स में गूगल से कोई भी ऑर्गेनिक ट्रैफिक नहीं आता है, क्योंकि वह लोग गलतियां करते हैं, वही गलतियां आपको नहीं करना है बस

दुनियाभर के ब्लोग्गेर्स में से सिर्फ 10 परसेंट सक्सेसफुल होता है, क्यों बाकी 90% ब्लोग्गेर्स फेल होता है?

इन सभी चीजों के बारे में पूरी डिटेल में बात करेंगे, ताकि वह गलतियां आप ना करे और आप एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बने



क्यों बाकी 90% ब्लोग्गेर्स फेल होता है?

90% लोग इसलिए फ़ैल होता है क्योंकि उन लोगों का धीरज नहीं है और वह लोग अपने website के लिए रेगुलर काम नहीं करते

कोई रूल कोई डिसिप्लिन ना समझ के वैसे ही कुछ दिन काम करने के बाद जब देखता है कोई रिजल्ट नहीं आ रहा है तो फिर ब्लॉगिंग छोड़ देता है

वह लोग एक सफल ब्लॉगर बनने का Hidden तरीका बिलकुल नहीं जानते है इसलिए फ़ैल होता है

आप इस बात पर सबसे पहले decide करो की - आपको धीरज रखना है और आपको रेगुलर अपने ब्लॉग पर काम करना है .

ek-safal-blogger-banne-ka-hidden-tarika-


आर्टिकल लिखने का सही तरीका क्या है?

आर्टिकल लिखने के लिए जो keyword सिलेक्ट करोगे उसका सर्च वॉल्यूम अच्छा होना चाहिए और कंपटीशन थोड़ा low होना चाहिए,  मतलब कि आपको कीवर्ड रिसर्च करना होगा

सबसे पहले आपको टॉपिक सेलेक्ट करन होगा आर्टिकल लिखने के लिए, जो टॉपिक आपकी ब्लॉग की Niche से रिलेटेड हो,

ऐसा नहीं कि आप कोई भी टॉपिक्स उठा लिया और उसके बारे में आर्टिकल लिख दिया, ऐसा आपको बिल्कुल भी नहीं करना है

Note:  अगर आपका ब्लॉग कंप्यूटर के बारे में है, तो आपको आर्टिकल्स लिखना है सिर्फ कंप्यूटर के सामानों के बारे में जैसे कि माउस, कीबोर्ड, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क, प्रिंटर्स, CPU, etc

जो भी आर्टिकल लिखो वह कम से कम 600 शब्द का होना चाहिए और उन में अच्छा-अच्छा टॉपिक्स इंक्लूड करना है

ek-safal-blogger-banne-ka-hidden-tarika-

User-friendly आर्टिकल कैसे लिखें?

आर्टिकल में इंटरेस्टिंग टॉपिक्स भी ऐड करना है, ऐसा कभी नहीं करना कि- जिस आर्टिकल आप लिख रहे हो, उसमें बिना वजह आर्टिकल का लेंथ बड़ा कर दिया, मतलब ज़रूरत से ज्यादा शब्द कभी नहीं लिखना है

जो भी आर्टिकल आप लिखोगे उसमें आपको अपना बेस्ट देना होगा क्योंकि अगर कोई बंदा आपकी आर्टिकल पड़ा कोई सलूशन के लिए और उसे आर्टिकल पढ़ने के बाद नहीं मिला,


तो वो back करके किसी और के साइट में  चला जाएगा, आपको ऐसा कभी नहीं होने देना, जो भी लिखोगे बिल्कुल ठीक-ठाक लिखोगे, कोई भी आए तो उसे  अपना सलूशन मिलना चाहिए

अगर बंदा आपकी site में आया और बैक करके किसी और की site में चला गया तो ऐसे होने से आपकी साइट का रेपुटेशन, गूगल के सामने खराब हो जाता है और फिर आप जो भी आर्टिकल पब्लिश करोगे वह गूगल इंडेक्स नहीं करेगा

ek-safal-blogger-banne-ka-hidden-tarika-
Time
टाइम बनाओ कि आप इस टाइम पर आर्टिकल लिखोगे और इस टाइम पर आप उसे पब्लिश करोगे क्योंकि आपको हर रोज कम से कम 1 आर्टिकल पब्लिश करना है, और बिल्कुल क्वालिटी कंटेंट होना चाहिए

लगातार 3 या 4 महीने आर्टिकल post करने के बाद आप backlink बनाना शुरू कर दो, जहा पर भी बैकलिंक बनाओगे वह अच्छा DA,PA वाला साइट होना चाहिए


और फिर 1 या 2 month के बाद आप रिजल्ट देखना -  हर दिन आपकी साइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक आएगा और Google AdSense से अच्छा खासा रेवेन्यू भी जनरेट होगा


Google AdSense क्या है और AdSense से पैसे कैसे कमाते हैं?

जो जो तरीका आपको इस लेख में बताया गया है उन सभी को अच्छी तरीके से अप्लाई करना है क्योंकि अब आपको एक सफल ब्लॉगर बनने का Hidden (Desi) तरीका पता है

अगर अब कन्फ्यूजन में है कि आप घर बैठे कैसे पैसे कमाना शुरू कर सकते हो या कोनसा बेस्ट way होगा ऑनलाइन एअर्निंग के लिए तो बिल्कुल चिंता मत करिए, आप इस लेख को पढ़ो आपका कन्फ्यूजन क्लियर हो जाएगा