Online LPG ID Kaise Check Kare

Online LPG ID Kaise Check Kare, My LPG ID Kaha Hota Hai? LPG ID Kya Hai? My LPG ID Check Karne, LPG Cylinder Booking, know your lpg Id, Indane gas
My LPG ID Check Karne की कई तरीका है। जिनमें से सबसे बढ़िया है Online LPG ID Pata Karna. घर बैठे अपनी Mobile या Computer के मदद से ऑनलाइन एलपीजी आईडी निकालने से आपकी Paisa और Time दोनों का बचत होता है। अभी भी बहुत सारे लोग अपनी एलपीजी आईडी पता करने के लिए किसी Computer Centre में जाते हैं। जहां पर उनसे 20 या 30 रूपीस चार्ज लेता है, जोकि बहुत आसान है।
Online LPG ID Kaise Check Kare
लेकिन अब आप इस Article पढ़ने के बाद खुद किसी का भी My LPG ID Online Check Kar सकते हैं, वह भी बड़े ही आसानी से। खुद के घर की ID निकलने के साथ दूसरों को भी मदद कर सकते हैं। आजकल हर किसी के घर में Smartphone/Computer होता है।

और इंटरनेट तो हार मोबाइल में होता है चाहे वह छोटा हो या बड़ा। यकीन कीजिए ऑनलाइन इंटरनेट के मदद से खुद अपनी ही काम करना एक अलग लेवल (Next Level) का मजा है।

LPG ID Kya Hai? - एलपीजी ID क्या है?

LPG Full-Form होता है Liquid Petroleum Gas, जिसे हम LP Gas भी कहते है। हर एक LPG का अलग 17 Digit Identity Number होता है। आईडेंटिटी नंबर के जरिए, मतलब माय एलपीजी आईडी (My LPG ID) के जरिए एलपीजी सिलेंडर बुक (LPG Cylinder Booking) कर सकते हैं।

चाहे वो ऑनलाइन या ऑफलाइन (Online/Offline) तरीके क्यों ना हो। इसके अलावा आप माय एलपीजी आईडी (My LPG Id) के जरिए किसके नाम पर (Gas Cylinder) गैस सिलेंडर Registered है वह भी निकाल सकते हैं। 

My LPG ID Kaha Hota Hai?

Normally आपको एलपीजी आईडी कहीं भी देखने को नहीं मिलेगा लेकिन कई बार गैस डिस्ट्रीब्यूटर एलपीजी आईडी को एलपीजी पासबुक (LPG Passbook) में लिख देता है। लेकिन यह बहुत ही कम देखने को मिलता है।

2 साल पहले ऑनलाइन My LPG Id Check करने का कोई सुविधा नहीं था लेकिन अभी आप अगर चाहो तो कभी भी अपने मोबाइल से LPG ID Check कर सकते हैं और उसे LP Gas Passbook या कई जगह पर लिखकर रख सकते हैं क्योंकि माय एलपीजी आईडी बहुत काम की नंबर है।

Online LPG ID Kaise Check Kare

ऑनलाइन एलपीजी आईडी चेक करना बहुत ही आसान है और इस काम को कोई भी एंड्राइड मोबाइल चलाने वाला व्यक्ति कर सकते हैं। तो चलिए पूरी डिटेल्स में step by step देखते हैं कि ऑनलाइन एलपीजी आईडी कैसे पता करते (Online LPG Id Kaise Pata Kare) हैं।

Steps को फॉलो करने से पहले आप अपनी Gas Passbook को हाथ में ले लीजिए और अपने मोबाइल की किसी भी ब्राउज़र Browser को Open कर लीजिये

Step.1. सबसे पहले www.mylpg.in पर visit करें
Step.2. www.mylpg.in पर आपको 3 सिलेंडर नजर आएंगे, जो भी आपका सिलेंडर है (e.g- HP, Bharat, Indane) उस पर Click करें

Step.3. अब आपको LPG Services नजर आएंगे, जहां से आपको Give Your Feedbak Online (6th Option) पर क्लिक करना है
Step.4. अब आपके सामने 'Which product do you need help with?' पेज Open होगा जहां पर आपको LPG (3rd Option) पर क्लिक करना है

Step.5. अब आपके सामने एक "Complaint Details *" पेज ओपन होगा, जहा आपको What Is My LPG Id लिखके Preceed पर Click करना है
Step.6. अब आपके सामने एक "Select Category and sub-category to let us help you*" का नया "Category" पेज Open होगा, जहां से आपको Subsidy Related (PAHAL) 7th option पर Click करना है

Step.7. अब आपके सामने एक "Sub- Category*" का पेज Open होगा, जहां से आपको Subsidy Not Received 1st option पर Click करना है
Step.8. अब आपके सामने एक "Help us to identify you!" का पेज Open होगा, जहां पर  आपको Mobile Number or LPG Id का दो Option देखने को मिलेगा लेकिन LPG Id के ठीक निसे Know Your LPG Id पर Click करना है

Step.9. अब आपके सामने एक आखिरी "Fill in your details" का पेज Open होगा, जहां पर  आपको आपका State, District, Distributor Name, Consumer Number डालके Find पर Click करना है, बस आपके सामने आपका LPG Id आजायेगा।

Note: Distributor Name and Consumer Number दोनों आपको आपकी गैस पासबुक (LPG Gas Passbook) में मिल जाएगा।

इसे भी पढ़िए: Online LPG Subsidy Kaise Check Kare

मुझे उम्मीद है कि यह लेख आपको बहुत ही पसंद आया होगा और आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल रहा होगा पर अभी आप Online LPG ID Kaise Check Kare के बारे में बिल्कुल निश्चिंत है। धन्यवाद