Online LPG Subsidy Kaise Check Kare

Ghar bhaith Online LPG Subsidy Kaise Check Kare, indane lpg subsidy, bharat gas subsidy, hp gas subsidy, modi free gas
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Yonocreator.com पर, आज हम जानने वाले हैं कि अपना LPG Subsidy Kaise Check Kare की आपकी बैंक अकाउंट में किस तारीख पर कितना पैसा सब्सिडी के तहत मिला है। जो कि आप बिल्कुल आराम से अपने घर पर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से Check Kare सकते हैं, सिर्फ 5 मिनट के अंदर।
lpg subsidy kaise check kare, online indane lpg subsidy kaise dekhe
भारत में लगभग मैक्सिमम लोगों के पास LPG Cylendar है लेकिन उनमें से बहुत ही कम लोग एलपीजी सिलेंडर को बुक करते हैं। मतलब इस्तेमाल नहीं करते हैं क्योंकि गवर्नमेंट की तहत उन्हें जो फ्री में गैस कनेक्शन मिला था वही पहला सिलेंडर इस्तेमाल किए हैं और फिर दोबारा कभी बुक ही नहीं किया होगा।

लेकिन एलपीजी अब एक बिजनेस जैसा बन गया है क्योंकि बहुत सारे कमर्शियल स्थान पर महीने में कम से कम 10 एलपीजी की जरूरत होता है लेकिन उनके पास सिर्फ एक ही एलपीजी लेने का परमिशन होता है तो उस केस में लोग एक्स्ट्रा गैस सिलेंडर खरीद लेते हैं और उन सिलिंडर को इकट्ठा करते हैं लोगों की पासबुक कलेक्ट कर के जो लोग एलपीजी की इस्तेमाल लगभग नहीं करते हैं, मतलब जो लोग साल में एक या दो सिलेंडर लेते हैं।

LPG Subsidy के पैसे मिला है या नहीं इसे जानने के लिए कई तरीके हैं लेकिन मैं आपको सबसे आसान तरीका बताने जा रहा हूं ताकि आपको कोई भी परेशानी ना हो, और अपना कीमती समय भी बच जाएगा। तो इसके लिए मैं आपको जो steps बताऊंगा उसे फॉलो करना

Step.1: अपने फ़ोन या कंप्यूटर की browser खोलो और mylpg.in पे जाओ
Step.2: वहां पर आपको सभी gas cylinder (Bharat Gas, HP Gas, Indane Gas) की photo देखने को मिलेगा, उनमें से आपका जो भी Gas है वहा पर click करो

Step.3: Click करते ही आपको ऊपर दिए हुए फोटो जैसा options देखने को मिलेगा, जहा से आपको Give Your Feedback Online पे Click करना है
Step.4: Click करते ही आपकी सामने एक welcome page open होगा, जहा पर आपको 5 अलग अलग options आएगा लेकिन उनमें से LPG option पे click करना है

Step.5: Click करते ही एक complaint लिखने की box open होगा, जहा पर आपको "lpg subsidy" लिखके proceed करना है
Step.6: Proceed करते ही आपके सामने एक category page open होगा, जहा से आपको Subsidy Related (PAHAL) पे click करना है

Step.7: click करते ही आपके सामने एक sub-category page open होगा, जहा से आपको subsidy not received पे click करना है


Step.8: click करते ही आपके सामने दो option आएगा, जहा पे mobile number or LPG ID डालके साथ में captcha फील करना है और submit करना है
Step.9: Submit करते ही आपके सामने पूरी page open होगा, जहा पे सभी डिटेल्स देखने को मिलेगा और थोड़ा निचे subsidy की पैसा bank में receive हुआ या नहीं वो भी देखने को मिलेगा।

Online LPG Subsidy Check Karne के लिए दूसरा तरीका भी है जिसके जरिये आप घर बैठे LPG subsidy check कर सकते है। ये तरीका भी बहुत बढ़िया है, इस तरीके से subsidy check करने के लिए बताए गए steps को फॉलो करना है।

Step.1: सबसे पहले आपका जो cylindar है उसका नाम देखले
Step.2: Play Store से cylinder की नाम वाला apps download करले, e.g- Indane Cylindar के लिए Indane apps

Step.3: Download करने के बाद Registration करना होगा
Step.4: Registration के बाद Transaction History पे pending / success status देखना होगा

बताए गए दो method में से Online  LPG Subsidy Kaise Check Kare but कौन सा method आपको पसंद आया कमेंट करके जरूर बताना, और मुझे उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए हेल्पफुल रहेगा अगर यह आपके लिए हल्कुल है तो आपकी दोस्तों के आप फैमिली के साथ शेयर करना ना भूलना ताकि जिसको भी प्रॉब्लम है उसे सॉल्व कर सकते हैं।