Yono SBI Account Opening Online | Yono App Mei Khata Kaise Khole

Yono SBI Account Opening Online Process, sbi Yono App Mei online Khata Kaise Khole, yono sbi apk download, Yono SBI apk old version download
आजकल लगभग हर किसी के पास अपना बैंक अकाउंट होता है। यहां तक कि 2,3 बैंक अकाउंट भी होता है किसी किसी के पास क्योंकि दुनिया बदल रहा है लोग मॉडर्न हो रहे हैं और 21वी सदी की टेक्नोलॉजी को अपना रहा है। अगर किसी भी तरह से आप कोई भी बैंक अकाउंट नहीं बना पाए या फिर आप और एक बैंक अकाउंट बनाना चाहता है? इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे घर बैठे एक Yono App Mei Khata Kaise Khole सकते हैं और मैं कैसे घर बैठे अपना बैंक अकाउंट Yono SBI Account Opening Online करा है?
Yono SBI Account Opening Online Process sbi Yono App Mei online Khata Kaise Khole yono sbi apk download
Hey Folks,
क्या आपके पास कोई बैंक अकाउंट नहीं है और अगर है तो उससे आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, अपना मोबाइल रिचार्ज नहीं कर पा रहा है?

कोई बात नहीं, ये आपकी अकेले की प्रॉब्लम नहीं है, बहुत सारे लोगों के पास अभी भी बैंक अकाउंट नहीं है और वह लोग भी आपकी तरह ही प्रॉब्लम की फेस कर रहे हैं।

लेकिन बहुत सारे ऐसे तरीके है जिसे आप घर बैठे बैंक में खता खोल सकते हैं, जिसे आप अपनी सारी प्रॉब्लम का हाल निकाल सकते है।

यकीन मानिए, इस लेख को पढ़ने के बाद आप 10 मिनट के अंदर घर बैठे अपने बैंक अकाउंट खोल सकते हैं।

Yono SBI Account Opening Online Process

अभी मैं आपको जो जो step बताने जा रहा हूं उन सभी steps को पूरा ध्यान से देखिएगा क्योंकि अगर यहां से आप एक भी स्टेप मिस करोगे तो शायद आपकी अकाउंट खोलने में दिक्कत हो सकता है। इसलिए अच्छे से देख कर फिर ट्राई करना, Yono SBI Kya Hai? How to use Yono App in hindi?

Steps को फॉलो करने से पहले आपको yono sbi app download कर लेना है, इसका लिंक में दे दूंगा जहा से आप yono sbi apk download कर सकते है।

Yono sbi apk FREE download links
Yono SBI apk latest version download= Click here
Yono SBI apk old version download= Click here

Ste by Step Guide to Yono SBI Account Opening-

Step 1: Yono SBI mobile banking app download करके इंस्टॉल कर लीजिए।

Step 2: ऐप को Open करने के बाद पहले दो ऑप्शन नजर आएंगे, एक New to SBI और दूसरा Existing Customer.
Step 3: New to SBI पर क्लिक कीजिए, तब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेगा पहला Apply Now और दूसरा Resume

Step 4: Apply Now पर क्लिक करके नीचे Next पर क्लिक कीजिए, तब आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेगा पहला Open with Aadhaar card और दूसरा open with OVD बैंक में जाकर।
Step 5: Open with Aadhaar पर क्लिक करके नीचे Next पर क्लिक कीजिए, जहां आपको yono app benefits देखने को मिल जाएगा और नीचे Next बटन देखने को मिल जाएगा।

Step 6: Next पर क्लिक कीजिए, तब OTP Verification आएगा, जहां आपको Mobile Number देना पड़ेगा और नीचे Submit बटन देखने को मिलेगा।
Step 7: Submit बटन पर क्लिक करने के बाद एक OTP आएगा, OTP डाल देना और नीचे Next बटन देखने को मिल जाएगा।

Step 8: Next पर क्लिक करने के बाद आपको अपना PAN number देना होगा (tick on both option) और नीचे Next देखने को मिल जाएगा।
Step 9: Next पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ terms & condition आएगा और नीचे Next देखने को मिल जाएगा।

Step 10: Next क्लिक करके के बाद Identity proof आएगा, जहां आपको अपना aadhaar number देना होगा और नीचे Next देखने को मिल जाएगा।
Step 11: Next क्लिक करके के बाद Current address आएगा, जहां आपको कुछ नहीं करना है, नीचे Next देखने को मिल जाएगा।

Step 12: Next क्लिक करके के बाद Personal details आएगा, जहां आपको अपना Name, Gender, Dath of birth देना होगा और नीचे Next देखने को मिल जाएगा।
Step 13: Next क्लिक करके के बाद Personal details आएगा, जहां आपको अपना Place of birth, Country of birth, Citizenship, Natinality देना होगा और नीचे Next देखने को मिल जाएगा।

Step 14: Next क्लिक करके के बाद Create Password आएगा, जहां कोई भी एक Password बनाना होगा और नीचे Next देखने को मिल जाएगा।
  Hints- कम से कम 8 कैरेक्टर का पासवर्ड होना चाहिए, जहां पर Number, Upper और lower case, specil characters जरूर होना चाहिए, जैसे की Sbi@12345

Step 15: Next क्लिक करके के बाद Personal details आएगा, जहां आपको address details देना होगा और नीचे Next देखने को मिल जाएगा।
Step 16: Next क्लिक करके के बाद Personal details आएगा, जहां House No, Area, City, PIN Code, State देना होगा और नीचे Next देखने को मिल जाएगा।

Step 17: Next क्लिक करके के बाद Picture of you आएगा, जहां आपको एक फोटो upload करना होगा चाहे आप सेल्फी भी ले सकते हैं डायरेक्ट वहा से और नीचे Right Tick देखने को मिल जाएगा।
Step 18: Right Tick क्लिक करके के बाद Additional details मांगेगा जहां आपको अपना Annual Income बताना होगा।

Step 19: Annual Income पे क्लिक करके के बाद Educational Qualification देना होगा, जैसे वहां पर क्लिक करोगे तो Religion आएगा।
Step 20: Religion पे क्लिक करके के बाद Marital Status देना होगा, जैसे वहां पर क्लिक करोगे Additional Details आएगा।

Step 21: Additional Details पे Father's Name, Mother's Name देना होगा और नीचे Next देखने को मिल जाएगा।
Step 22: Next क्लिक करके के बाद Occupation आएगा, जैसे वहां पर क्लिक करोगे तो Nominee आएगा।

Step 23: Nominee Details देने के बाद नीचे Next का बटन देखने को मिलेगा।
Step 24: Next क्लिक करके के बाद Nominee Address आएगा, address देने के बाद नीचे Next का बटन दिखाई देगा।

Step 25: Next क्लिक करके के बाद Services आएगा, जहां से Internet banking, SMS alert, Cheque book ले सकते हो और निशा Next का बटन दिखाई देगा।
Step 26: Next क्लिक करके के बाद ATM card का ऑप्शन आएगा, जहां card type, card variant सेलेक्ट करना होगा और नीचे Next का बटन दिखाई देगा।

Step 27: Next क्लिक करके के बाद t&c आएगा जहां पर आपको दो बॉक्स पर tick करना होगा और नीचे Next वाला बटन दिखाई देगा।
Step 28: Next क्लिक करके के बाद Information box आएगा जहां पर आपको 1 बॉक्स पर tick कर देना है और निचे Next का बटन दिखाई देगा।

Step 29: Next क्लिक करके के बाद आपकी वही mobile number पर एक OTP जाएगा, OTP देने के बाद नीचे Next का ऑप्शन दिखाई देगा।
Step 30: Next क्लिक करके के बाद आपके सामने एक Reference Number देखने को मिल जाएगा। जिसे आपको Screenshot लेकर रखना है क्योंकि जब आप Branch पर जाओगे अपना डाक्यूमेंट्स लेकर तब वह नंबर मांगेगा और वह आपको दिखाना पड़ेगा फर्स्ट टाइम के लिए।

Note: Reference Number मिलने के बाद आपके पास 15 दिन का टाइम मिलेगा, इस 15 दिन के अंदर आपको बैंक में जाना होगा। जो जो डॉक्यूमेंट डिटेल्स दी है जैसे की aadhaar card, PAN card लेकर जाना पड़ेगा Branch पर और वह आपको एक ही बार जाना पड़ेगा बदले में आपको लाइफ टाइम के लिए एक डिजिटल बैंक अकाउंट एक्टिवेट कर देंगे और अगर किसी भी तरह से आप बैंक में 15 दिन के अंदर नहीं जा पाए तो आपको 20 दिन के बाद दोबारा Apply करना है, वही process से और फिर बैंक में जाना है।

Yono Sbi Login Online

यह थी फुल डिटेल्स में आर्टिकल जिसे आपको पता चलेगा कि आप Yono SBI App Mei Online Khata Kaise Khole

सभी steps follow करने के बाद आपको बढ़िया से अकाउंट रेडी हो जाएगा, तो आर्टिकल में कौन सा पार्ट आपके फेवरेट है कमेंट करके जरूर बताना।

तो अब आपकी बारी है कि आप इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना अकाउंट क्रिएट कर लो।

अगर यह लेख आपके लिए हेल्पफुल रहा, तो कृपया कमेंट करके जरूर बताना ताकि हमें motivation मिले और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना जिसे इसकी जरूरत है।