2020 में घर बैठे ऑनलाइन से पैसे कमाना कैसे शुरू करें #1 तरीका

2020 में घर बैठे ऑनलाइन से पैसे कमाना कैसे शुरू करें #1 तरीका, महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए,मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए, गांव में पैसे कमाने के तरीके, पैसे कमाने की वेबसाइट, 2020 Mein Ghar Baithe online se paise Kamana Kaise Shuru Karen, how to earn money in 2020 from home
दोस्तों, आज से 5 साल पहले भारत में ऐसे लोग बहुत कम थे जो लोग यकीन करते थे कि ऑनलाइन से भी पैसे कमा सकते हैं , लेकिन आज की डेट पर ऐसे लोगों की संख्या बहुत ज्यादा हो गई जो लोग यकीन करते हैं, कि घर बैठे ऑनलाइन से पैसे कमा सकते हैं

आज इंडिया में काफी लोग है जो घर बैठे ऑनलाइन से पैसे कमा रहा है,और वह भी बहत अच्छा खासा

start-online-earning-from-home-in-2020

अब मैं आपको जो बताने जा रहा हूं अगर आपका कोई भी टेंशन इस वजह से है या फिर आपका कोई भी सवाल इस तरह का है तो आप बिल्कुल टेंशन फ्री हो जाओ

  • महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
  • कंप्यूटर नहीं है लेकिन- मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
  • आप शहर में नहीं रहते हो तो- गांव में पैसे कमाने के तरीके क्या है?
  • अगर आपको नहीं पता- ऑनलाइन पैसे कमाने की वेबसाइट कोनसा है?

क्योंकि इन सारे सवालों का जवाब इस आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको मिल जायेगा

क्या आप घर बैठे ऑनलाइन से पैसा कमाने के लिए exited हो?

अगर Yes, तो चालिए स्टेप by स्टेप देखते है कि हम 2020 में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना कैसे शुरू कर सकते है।
Contents:
1. इंट्रोडक्शन 
2. ऑनलाइन से पैसा कमाने के लिए क्या चाहिए? 
3. कितना पैसा ऑनलाइन से कमा सकते है?
3.1 क्या आप भी महीने के लाखो कमाना चाहते हो? 
4. कैसे लोग ऑनलाइन एअर्निंग करते है?
4.1 Blogging क्या है?
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?
4.2 Video Content Creator क्या है?
4.3 Freelancing क्या है?
4.4 Affiliate Marketing क्या है?
4.5 Digital Marketing क्या है?
4.6 Drop - Shipping क्या है?
5. सबसे ट्रस्टेड कम्पनीज जो 100% पेमेंट्स देगा
6. Conclusion

1. इंट्रोडक्शन

दोस्तों, ऑनलाइन से पैसे कमाने के लिए सबसे इंपॉर्टेंट धीरज की जरूरत होता है, यह नहीं कि आप रातो रात करोड़पति बन सकते हो, आपको पेशेंटली काम करना पड़ेगा और डेली बेसिस पर करना होगा

तब आप घर बैठे ऑनलाइन से पैसे कमा सकते हो लेकिन जब पैसा आना शुरू होगा, तो आप सोच नहीं सकते हो कितना पैसा आनेवाला है, तब आप खुद shocked हो जाओगे


2. ऑनलाइन से पैसा कमाने के लिए क्या चाहिए?

सबसे पहले आपके पास Internet कनेक्शन must होना ही चाहिए, जिसका स्पीड भी अच्छा होना चाहिए और एक मोबाइल या कंप्यूटर चाहिए। इंपॉर्टेंट चीज है धीरज, ये होना जरूरी है
start-online-earning-from-home-in-2020


3. कितना पैसा हम ऑनलाइन से कमा सकते है?

दुनिया भर में ऐसे लाखों लोग है जो घर बैठे ऑनलाइन से महीने के करोड़ों पैसे कमाते हैं लेकिन इंडिया में भी ऐसे बहुत सारे लोग है जो महीने के लाखों रुपये कमाते हैं सिर्फ ऑनलाइन से

अगर वह लोग कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं कर सकते! पढ़ाई करना जरूरी होता है पर जॉब करना जरूरी नहीं

खुद से पूछो, क्या आप दुनिया को कुछ करके दिखाना चाहते हो या नहीं?

3.1 क्या आप भी महीने के लाखो कमाना चाहते हो?

अगर Yes,
तो आप भी महीने के लाखो कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको समय देना होगा, तभी आप सफल हो पाएंगे, आज जो लोग लाखों कमा रहे हैं, वह एक रात काम करके नहीं हुआ है

वो लोग कन्टिन्यूसली धीरस से काम करता गया आज सक्सेसफूल है. आप अगर ऐसे ही काम करोगे तो में
गुरंटी देता हु एकदिन आप भी ऑनलाइन से लाखो कमा सकते हो 


4. कैसे लोग ऑनलाइन एअर्निंग करते है?

इंटरनेट पर अलग अलग तरीका का काम होता है लेकिन जो काम आप घर बैठे कर सकते हो हम वही काम के बारे में बात करेंगे
4.1 Blogging
4.2 Video Creator 
4.3 Freelancing 
4.4 Affiliate Marketing 
4.5 Digital Marketing
4.6 Drop - Shipping

इंटरनेट पर जितना भी काम घर बैठे ऑनलाइन से होता है, 95% इन 6 कटेगोरी से आते है. अब हम देखेंगे कि इन 6 कैटेगरी में कितने टाइप्स का काम है और उनमें से कौन आपके लिए बेस्ट है वह आप सेलेक्ट कर लेना

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है Blogging
start-online-earning-from-home-blogging-yono-creator

4.1 Blogging क्या है?

ब्लॉगिंग का मतलब होता है आर्टिकल्स लिखना या फिर वीडियो बनाकर अपनी ब्लॉग (website) पर पोस्ट करना। अब किसी भी टॉपिक्स पर लिख सकते हो या वीडियोस बना सकते हो

जिसके ऊपर आपकी इंटरेस्ट है अब उसके ऊपर काम करो, बेहतर रहेगा

वेबसाइट फ्री में भी बना सकते हो और पैसे देकर भी बना सकते हैं लेकिन आपको पता होगा की जो पैसे से होता है वह बेस्ट होता है. मैं आपको दोनों बताऊंगा बाकी आपकी मर्जी
  • Blogger (free by Google)
  • Wordpress (paid but best)
  • Wix (both)

अब बात आते है ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?

जब आपकी साइट पर विजिटर्स आएंगे और आपकी आर्टिकल्स को पड़ेंगे तब आप अपने साइड पर एड्स  लगा सकते हो और जब लोग एड्स देखेंगे या क्लिक करेंगे, तो पैसे मिलेंगे

सबसे बेहतर ad networks जिससे आप अपने साइट को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं
  • Google Adsense
  • Media.net

    और भी बहुत सारे तरीके हैं जिससे आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हो, जब आप ब्लॉगिंग करोगे तब आपको धीरे-धीरे सब कुछ पता चलेगा
    start-online-earning-from-home-video-creator-yono

    4.2 Video Content Creator क्या है?

    मतलब वीडियो बनाना, आप अपने मोबाइल से, स्क्रीन रिकॉर्ड या कोई भी कैमरा से वीडियो रिकॉर्ड करके उसे थोड़ा एडिट करके किसी भी प्लेटफार्म पर अपलोड करके उसे "Monetize" कर सकते हो और फिर पैसा अपने आप आएगा

    वैसे तो वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म इंटरनेट पर बहुत है लेकिन सबसे बेस्ट है
    • You Tube
    • Facebook Page
    • Tik tok

    4.3 Freelancing क्या है?

    इसका मतलब है कि दूसरे लोग आपको काम देंगे आप घर बैठे वह काम पूरा करके उसे ईमेल करके दोगे और तब आपको आपकी बैंक में पैसा मिलेगा, हालांकि यह डील पहले होता है कि कितना पैसा आप लोगे उस कामके लिए 

    वैसे तो फ्रीलॉन्चिंग में बहुत सारा काम है, उनमें से जो आपको आता है आप उसे करके पैसा कमा सकते हो
    • Video Editing
    • Logo Making
    • Photo Editing
    • Voice Translation
    • Article Writing
    • Website Develop
    • App Develop
    • Legal Consulting
    • Financial Adviser
    • Internet Security
    • Language Translate
    • Web Designer, etc.

    बेस्ट फ्रीलॉन्चिंग कंपनियां जहां पर कोई भी फ्रॉड नहीं होता है और आप घर बैठे ऑनलाइन से पैसे कमाना शुरू कर सकते हो
    • Fivver.com
    • Upwork.com
    • Freelancer.com
    • Peopleperhour.com
    • Toptal.com
    • Behance.net
      start-online-earning-from-home-aafiliate-marketing-yono-creator

    4.4 Affiliate Marketing क्या है?

    एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब होता है आप अपनी साइट पर किसी और कंपनियों की प्रोडक्ट को सेल करवाना और सेल होते ही आपको जो कमीशन मिलेगा वही आपका एफिलिएट एअर्निंग कहता है

    अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हो तो यह कुछ प्लेटफार्म है जो बिल्कुल फर्स्ट क्लास है लेकिन इनका T&C एकबार जरुरु Check करना
    • Amazon Affiliate Program
    • Flipkart Affiliate Program

    एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में बेहतर जानने के लिए इस Examples को देख सकते हो लेकिन जब आर्टिकल लिखोगे तो साथ में अपना affiliate लिंक देना-
    a). Mi Band 4 Features | Review | खरीदना चाहिए या नहीं in Hindi
    b). Mi Band 3i का प्राइस | फीचर्स in Hindi

    4.5 Digital Marketing क्या है?

    डिजिटल मार्केटिंग का मतलब होता है किसी और का प्रोडक्ट को प्रमोट करना जैसे कि आप किसी भी कंपनी का ऐड campaigns run  कर रहे हो और बदले में आपको मंथली पैसा देता है

    किसी भी कंपनी का ऐड कैंपेन चलाके आप महीने के 15,000  से 20,000  हजार कमा सकते हो. तो अगर आप 2 से 3 कंपनी का ऐड कैंपेन चलाओगे तो आप खुद सोचो कितना पैसा आपको 1 महीने में इनकम होगा

    • Facebook ad expert
    • Google ad expert



    4.6 Drop - Shipping क्या है?

    ड्रॉपशिपिंग का मतलब होता है- आप कोई कंपनी से एक प्रोडक्ट उठाया जिसका प्राइस है ₹200 लेकिन उस प्रोडक्ट को आप कहीं और सेल किया ₹250, तो आपको प्रॉफिट हुआ ₹50, ड्रॉपशिपिंग के जरिए आप किसी और कंपनी से प्रोडक्ट की लिंक लेकर उसको सेल करके प्रॉफिट कमा सकते है।

    बेस्ट एंड ट्रस्टेड ड्रॉप शिपिंग कंपनी जो आपको सही समय पर पेमेंट देता है


    इंटरनेट पर लाखों कंपनियां हैं जो आपको घर से काम करने के लिए पैसे देती हैं लेकिन उनमें से हजारों धोखेबाज हैं जो आपको काम देते हैं लेकिन पेमेंट्स नहीं करते हैं


    उनमें से कई ऐसी ब्रांडेड कंपनियां हैं जो आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली कम्पनीओ में से है जो बिलकुल सही टाइम पर पेमेंट्स देते है और हम वही कम्पनीज के बारे में बात करेंगे
    start-online-earning-from-home-2020-yono-creator-google

    5. ट्रस्टेड कम्पनीज जो 100% पेमेंट्स देगा

    5.1 Google
    5.2 Facebook
    5.3 Microsoft
    5.4 Amazon
    5.5 Flipkart
    5.6 Tik Tok

    ऑनलाइन में कोई भी काम करते हो तो अगर यह कंपनियां होगा तो आपको पेमेंट का कोई टेंशन नहीं है आपको पेमेंट 100% गारंटी मिलेगा ही मिलेगा, बस आप उनका t&c फॉलो करके अपना काम करते जाओ

    Conclusion
    अगर आप ऑनलाइन काम करना चाहते हो तो आप बिल्कुल कर सकते हो क्योंकि आने वाला जो कैरियर होगा वह ऑनलाइन से होगा।

    इस आर्टिकल में जितने भी ऑनलाइन Earning  करने का तरीका बताया गया है वो कोई भी कर सकता है चाहे वो लड़का, लड़की, हाउस वाइफ या कोई भी हो, आराम से कर सकता है

    अब कोई भी काम ऑनलाइन करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से सीखो, उसका t&c पढ़ो फिर उस काम को शुरू करो और सबसे बड़ी बात ऑनलाइन में काम करने के लिए आपको धीरज की सबसे ज्यादा जरूरत होगा, तभी आप घर बैठे ऑनलाइन से पैसे कमाना शुरू कर सकते हो

    आशा करता हूं - अब 2020 में घर बैठे ऑनलाइन से पैसे कमाना कैसे शुरू करें #1 तरीका आप सेलेक्ट कर पयोगे

    आपका वैल्युएबल समय देकर इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। अगर इस आर्टिकल से आपका कोई भी सवाल है तो कमेंट करके बता सकते हैं, हम उसे आंसर जरुरु देंगे।